कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में गुजरात में पार्टी को 95 से 105 सीटें
अहमदाबाद। गुजरात चुनावो को लेकर अलग अलग न्यूज़ चैनलों की अलग अलग राय है लेकिन बीजेपी को जीत दिलाने वाली एक समान राय है। वहीँ कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में पार्टी को 95 से 105 सीटें तक मिलने की उम्मीद जताई गयी है।
आंतरिक सर्वे में अल्पेश ठाकोर को दी गयी 12 विधानसभा सीटों पर असंतोष जताया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार यह माना जा रहा था कि अल्पेश ठाकोर को दी गयीं 12 सीटों में से कम से कम 8 सीटें जीती जा सकती हैं लेकिन आंतरिक सर्वे में सामने आया है कि पार्टी को 2-3 सीटों पर ही जीत हासिल हो रही है। सूत्रों ने कहा कि बाकी सीटों पर उम्मीदवारों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
गौरतलब है कि ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर चुनावो के एलान से पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। पार्टी ने उनकी मांग पर उन्हें 12 सीटें दी थीं जिन पर वे अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को चुनाव लड़ा सकें।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बीजेपी नेताओं ने ओबीसी समुदाय में यह सन्देश फैलाया कि पाटीदारो को आरक्षण देने के लिए ओबीसी कोटा कम किया जा सकता है। इस अफवाह का प्रभाव ओबीसी समुदाय के मतदाताओं पर पड़ा है लेकिन समय रहते कांग्रेस ने इसकी भरपाई कर ली थी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार एग्जिट पोल दबाव में दिखाए गए हैं। ये सच्चाई से मेल नहीं खाते। कांग्रेस के इलेक्शन वार रूम का हिस्सा रहे एक नेता ने बताया कि यदि पार्टी का प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा तब भी पार्टी 85 से 90 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी हर बूथ पर लड़ी है। कोई भी बूथ ऐसा नहीं निकलेगा जहाँ कांग्रेस के वोट न निकलें। बता दें कि गुजरात हुए हिमाचल विधानसभा चुनावो के परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे।
हार्दिक का दावा: 100 सीटें जीतेगी कांग्रेस
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का दावा है कि गुजरात में कांग्रेस कम से कम 100 सीटें जीतेगी। उन्होंने अहमदाबाद जिले के विरमगाम में वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, “सरकारी सचिवालय से सरकारी फाइलें गायब होना शुरू हो गई हैं।