कांग्रेस का बड़ा फैसला: एक महीने तक टीवी डिबेट में भाग नहीं लेंगे प्रवक्ता

कांग्रेस का बड़ा फैसला: एक महीने तक टीवी डिबेट में भाग नहीं लेंगे प्रवक्ता

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावो में पराजय के बाद कांग्रेस ने आज एक बड़े फैसले का एलान करते हुए कहा कि अगले एक तक कांग्रेस के कोई प्रवक्ता किसी भी टीवी डिबेट में शामिल नहीं होंगे।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, ‘कांग्रेस ने एक महीने के लिए टीवी डिबेट में प्रवक्ताओं को न भेजने का फैसला किया है। सभी मीडिया चैनलों / संपादकों से अनुरोध है कि वे अपने शो में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को न बुलाएं।’

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीते शनिवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान यह बात उठी थी कि प्रवक्ताओं को मीडिया चैनल्स पर होने वाली डिबेट में न जाने दिया जाए। जिसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

सूत्रों की माने तो टीवी डिबेट के दौरान न्यूज़ एंकरों द्वारा एक तरफा बातें पेश किये जाने को नज़रअंदाज किये जाने की कवायद के तहत यह कदम उठाया गया है। सूत्रों ने कहा कि अभी कांग्रेस ने सिर्फ एक महीने के लिए ऐसा फैसला लिया है लेकिन यह समय और आगे बढ़ाया जा सकता है।

गौरतलब है कि कर्नाटक में जनतादल सेकुलर ने भी इसी तरह का फैसला लिया है। जनता दल सेकुलर ने किसी तरह के आरोप प्रत्यारोप से बचने के लिए अपनी पार्टी के नेताओं और प्रवक्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी टीवी डिबेट में शामिल न हो।

समाजवादी पार्टी ने पहले ही अपना मीडिया पैनल भंग कर दिया है। समाजवादी पार्टी का भी कोई प्रवक्ता अब टीवी डिबेट में शामिल नहीं होगा। माना जा रहा है कि टीवी चैनलों पर न्यूज़ एंकरों द्वारा टीवी डिबेट में एकतरफा बातचीत पेश किये जाने, विपक्ष के प्रवक्ताओं को अपना पक्ष रखने के लिए समय न दिए जाने को देखते हुए अभी विपक्ष के कई अन्य दल भी टीवी डिबेट का बहिष्कार कर सकते हैं।

वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुक गांधी के इस्तीफे को लेकर कहा जा रहा है कि वे इस्तीफा देने के फैसले पर अड़े हैं। माना जा रहा है कि 01 जून को होने जा रही कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर तस्वीर साफ़ हो सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital