कांग्रेस का आरोप: देश की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता, इधरउधर की बात कर रही है मोदी सरकार

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश आर्थिक आपातकाल से जूझ रहा है और सरकार इधर उधर की बातें करके गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बेहद खराब है और मोदी सरकार इधर, उधर की बात कर रही है।
सिंघवी ने मोदी सरकार की 10 नाकामियों को प्रेस के सामने पेश किया। उन्होंने कहा, “ऑटो उद्योग में 31% की गिरावट है। अकेले कारों में 23% की गिरावट, दो पहिया वाहनों के लिए 12%, ट्रैक्टर में 14% प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है है। वहीं स्टॉक एक्सचेंज की बात करें तो बीएसई में 5%, मिडकैप और स्मॉलकैप में 8% की गिरावट, निफ्टी में 10% की गिरावट दर्ज की गई है।”
सिंघवी ने कहा कि वित्त आयोग ने माना है कि सीएजी ने 2017-2018 के लिए राजकोषीय घाटे को पुनर्गठित किया है और यह 5.8% है, जबकि सरकार ने इसे 3.46% बताया है।
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘सरकार हमारी जीडीपी को दोहरे अंक में बनाने का दावा करती है जबकि साल 2019 में जनवरी से मार्च के दौरान वास्तविक आंकड़े 5.8% थे, जो पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में सबसे कम थे। मौजूदा समय में कोई भी इस बात का दावा नहीं कर सकता कि हमारी जीडीपी के आंकड़े वर्तमान में 6.5% से अधिक हैं।’
गौरतलब है कि देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां मंदी के दौर से गुजर रही हैं। बाज़ार में आयी मंदी के चलते टाटा, हीरो और मारुती जैसी कंपनियों ने प्रोडक्शन कम कर दिया है। इतना ही नहीं पिछले कुछ ही महीनो में कई कंपनियों के डीलर आउटलेट बंद होने से पांच लाख से अधिक लोग बरोज़गार हो गए हैं।
अभी हाल ही में मंदी के चलते मारुती सुजुकी ने अपने तीन हज़ार अस्थाई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इस सबके बावजूद मोदी सरकार की तरफ से देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़े दावे किये जा रहे हैं।