कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म, हार के कारणों पर हुई चर्चा

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म, हार के कारणों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में पराजय की समीक्षा के लिए आज बुलाई गयी कांग्रेस कार्यसमिति(CWC) की बैठक संपन्न गयी है। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी सीधे निकल गए और मीडिया से बात नहीं की।

कार्यसमिति की बैठक में किन मुद्दों पर बातचीत हुई, इस बारे में विस्तृत जानकारी थोड़ी देर में कांग्रेस अपने प्रवक्ताओं के माध्यम से मीडिया को देगी। करीब चार घंटे तक चली इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा कार्यसमिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

कार्यसमिति की बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत, पी चिदम्बरम, एके एंटनी, अहमद पटेल, शीला दीक्षित, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा आदि नेता भी मौजूद रहे। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ बैठक में नहीं पहुंचे।

कार्यसमिति की बैठक में चुनावी नतीजों को लेकर मंथन हुआ और पार्टी को भविष्य के चुनावो के लिए तैयार करने पर गहन चर्चा हुई। इतना ही नहीं बैठक में बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी की करारी हार के कारणों की समीक्षा भी की गयी, जहां पार्टी ने 5 महीने पहले ही सरकार बनाई है।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले कांग्रेस ने इस बार 8 सीटें ज़्यादा अवश्य जीती हैं लेकिन उसने अमेठी की अहम सीट गंवा दी है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीट जीती थीं, जबकि इस बार पार्टी को महज 52 सीट मिली हैं।

इतना ही नहीं पार्टी को इस बार भी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद नहीं मिल सकेगा। पार्टी के पास विपक्ष के नेता के लिए ज़रूरी संख्या नहीं है। विपक्ष का नेता पद हासिल करने के लिए पार्टी को 54 सीटों की आवश्यकता है जबकि उसके सांसदों की संख्या 52 ही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital