कांग्रेस उप्र में अपने दम पर लड़ेगी चुनाव
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 2017 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी । इस आशय की जानकारी खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने कार्यकर्ताओं को दी है । राहुल गाँधी ने कहा ‘पार्टी केवल राज्य के लोगों के साथ गठबंधन करेगी।’
राहुल ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा ‘‘हम विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल करने और अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ेंगे। आपको पता होना चाहिए कि राज्य में बीते 27 साल में क्या हुआ जब विभिन्न दलों ने केवल राज्य को विभाजित कराया।
एक कार्यकर्ता ने उनसे यह आश्वासन चाहा कि पार्टी चुनाव से पहले किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी क्योंकि इससे अतीत में केवल नुकसान ही हुआ है। इस पर राहुल ने कहा ‘‘हम केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और राज्य के नागरिकों के साथ ही गठबंधन करेंगे।’’ उन्होंने कहा ‘‘यह विचारों की लड़ाई है। हमें उत्तर प्रदेश को उसके उचित स्थान पर ले जाने में मदद करनी है। कांग्रेस सबको साथ ले कर चलती है वहीं अन्य दल उन्हें विभाजित करते हैं।
राहुल ने यह भी कहा कि लोगों के मन में एक दूसरे के प्रति भरी नाराजगी को दूर करने के उद्देश्य से कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चुनावों के लिए अपनी रणनीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य के चुनावों में टिकट वितरण में महिलाओं और युवकों को प्राथमिकता देगी। राहुल ने कहा ‘‘सपर्पित कार्यकताओं को टिकट वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि हमें अन्य दलों से आए लोगों को भी लेना होगा।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दल प्रत्याशियों को टिकट देने के लिए धनराशि लेते हैं।