कांग्रेस इस साल नहीं देगी इफ्तार पार्टी, गरीबों में बांटेगी राशन
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बार इफ्तार पार्टी नहीं देने का फैसला किया है। कांग्रेस की ओर से हर साल इफ्तार पार्टी आयोजित की जाती है। लेकिन इस बार पार्टी अपनी यह परंपरा तोडऩे जा रही है।
पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बार इफ्तार पार्टी कैंसिल किए जाने के पीछे कई वजह हैं। पहली वजह है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश से बाहर हैं। जब उनके कांग्रेस का नेतृत्व संभालने की खबरें आ रही हैं, ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी में इफ्तार पार्टी से एक गलत संदेश जा सकता है।
#FLASH Congress to not organise Iftaar parties this year, will distribute ration to the poor instead.
— ANI (@ANI) June 23, 2016
दूसरी वजह है कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल पर राजनीतिक तौर पर अकेली पड़ी कांग्रेस यहां सेफ गेम खेलती नजर आ रही है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह गरीब लोगों को राशन बांटेगी।