कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए अमित शाह ने रखी ये नई शर्त
कोलकाता। कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अब नई शर्त रखी है। एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ” यदि बंगाल में आप हमें 30 सीटें दें और हम केन्द्र में बीजेपी की अगली सरकार बनते ही कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर देंगे।”
बोगांव संसदीय क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहे, इसके लिए बीजेपी लगातार लड़ाई जारी रखेगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि केन्द्र की सत्ता में कौन है।
उन्होंने कहा, ”ममता दीदी उनका साथ दे रही हैं, जो भारत को बांटना चाहते हैं. हम जानना चाहते हैं कि देश में दो प्रधानमंत्रियों की उमर अब्दुल्ला की मांग पर उनका क्या रूख है?”
घुसपैठियों को देश को खोखला करने वाली दीमक बताते हुए शाह ने कहा कि अगर बीजेपी फिर से सत्ता में आयी तो उन्हें देश से निकाल बाहर फेंकेगी। शाह ने कहा, ”आज हम सत्ता में हैं, नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। आने वाले दिनों में भी वह प्रधानमंत्री बने रहेंगे लेकिन अगर ऐसा दिन आया, जब बीजेपी सत्ता में नहीं है, उस दिन भी पार्टी के कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ते रहेंगे कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहे।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासन काल में पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की हालत खराब हो गई है और राज्य घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन काल में बम बनाने की इकाइयों के अलावा और कोई फैक्टरी नहीं लगी है।