कश्मीर में सीआरपीएफ़ के काफिले पर आतंकी हमला, 18 जवान शहीद

कश्मीर में सीआरपीएफ़ के काफिले पर आतंकी हमला, 18 जवान शहीद

जम्मू ब्यूरो। जम्मू कश्मीर में गुरूवार शाम हुए सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 18 जवान शहीद होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले पर हमला किया है।

इस हमले के बाद से ही दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी किए गए हैं। पुलवामा के इस आतंकी हमले के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

गुरुवार शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर अवंतिपोरा के गरीपोरा के पास हमला किया गया। सूआतंकियों ने इस इलाके में पहले हाइवे खड़ी एक कार में प्लांट की गई आईईडी में ब्लास्ट किया और फिर सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग की गई। इस हमले में सीआरपीएफ का वाहन भी आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया।

इस हमले के बाद जवानों को तुरंत श्रीनगर के हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया, लेकिन अस्पताल में ले जाते वक्त कई जवान शहीद हो गए। इसके अलावा अन्य 10 से अधिक जवानों जवानों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराकर इनका इलाज शुरू कराया गया। जिस काफिले पर यह हमला हुआ, वह जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था और इसमें 2 हजार से अधिक जवान शामिल थे।

इस हमले की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलवामा में मौजूद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की अन्य कंपनियों को अवंतिपोरा भेजा गया। आतंकी वारदात के बाद सेना ने फिलहाल जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ट्रैफिक बंद करते हुए अवंतिपोरा और आसपास के इलाकों में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

इसके अलावा पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और श्रीनगर जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। हमले में घायल जवानों का इलाज लगातार जारी है और एजेंसियों के अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य मुंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह हमला 2004 और 2005 से पहले के काले दिनों की याद दिलाता है।

पूर्व मुख्य मंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि इस हमले की निंदा के लिए शब्द नहीं हैं, यह पागलपन समाप्त होने तक पता नहीं और कितनी जानें जाएंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने हमले की निंदा की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital