कश्मीर में सस्पेंस बढ़ा, महबूबा, उमर सहित कई नेता नज़रबंद, इंटरनेट-फोन सेवाएं बंद

कश्मीर में सस्पेंस बढ़ा, महबूबा, उमर सहित कई नेता नज़रबंद, इंटरनेट-फोन सेवाएं बंद

नई दिल्ली। कश्मीर में सेना और सरकार की हलचलें आज शाम से बढ़ गयी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर में कई नेताओं को घरो में नज़रबंद कर दिया गया है। इनमे महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन शामिल हैं।

इतना ही नहीं कश्मीर में फोन, इंटरनेट, केबिल नेटवर्क आदि भी बंद कर दिए गए हैं। कांग्रेस नेता सलमान निज़ामी ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू कश्मीर के कई इलाको में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

इस बीच जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने सभी स्कूल-कॉलेज और अकादमिक संस्थान बंद करने के आदेश जारी किये हैं। राज भवन में डीजीपी, राज्यपाल और मुख्य सचिव की बैठक में ये फैसला लिया गया है।

वहीँ जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस दौरान घाटी में किसी भी तरह की सार्वजनिक सभा और रैली की इजाजत नहीं होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सरकार ने यह साफ किया है कि अभी कहीं कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुछ देर पहले ट्वीट कर कहा कि मुझे लगता है मैं आधी रात से नजरबंद हूं। वहीँ पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि जल्द ही इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया जाएगा. कर्फ्यू पास भी जारी किए जा रहे हैं। अल्लाह जाने क्या होगा. यह एक लंबी रात होने जा रही है।

फिलहाल कश्मीर को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं। कश्मीर में ऐसा क्या होने जा रहा है कि सरकार को विपक्ष के नेताओं को घरो में नज़रबंद करना पड़ा है और मोबाईल, इंटरनेट और केबिल टीवी बंद कर दिए गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital