कश्मीर में प्रदर्शन के दौरान एक और मौत, मृतकों की संख्या हुई 68

श्रीनगर । श्रीनगर शहर के पुराने इलाके में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान रविवार को आंसू गैस का एक गोला लगने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इसके साथ ही घाटी में जारी हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है।

पुलिस ने कहा कि अब्दुल माजिद (25) की एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कर्फ्यू श्रीनगर के फतेह कादाल में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान आंसू गैस का एक गोला सीने में लगने के बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया था।

पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों के समूह ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर एक विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया, जिन्होंने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

मालाराता मुहल्ले के निवासी अब्दुल माजिद के सीने में आंसू गैस का एक गोला आ लगा। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि बारामूला जिले के बहरामपोरा और राफियाबाद इलाकों में भी सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष हुए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital