कश्मीर में एडवाइजरी पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा ‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ’

कश्मीर में एडवाइजरी पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा ‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ’

नई दिल्ली। कश्मीर में सरकार द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी को लेकर आज कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। कश्मीर से जुड़े कांग्रेस नेता गुलामनबी आज़ाद और डा कर्ण सिंह ने कश्मीर को लेकर सरकार द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी पर सवाल उठाये।

कांग्रेस नेता गुलामनबी आज़ाद ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा कल जारी की गई एडवाइजरी चिंताजनक है और पूरे देश के साथ जम्मू-कश्मीर के लोग भी डरे हुए हैं।

आज़ाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य सभा में आकर ये बताना चाहिए कि कश्मीर में बड़ी तादाद में अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को क्यों भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लोकसभा और राज्य सभा में इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

आज़ाद ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी जारी किये जाने के बाद कश्मीर आये पर्यटकों को राज्य छोड़ने के लिए कहा गया है। ऐसा पहली बार ही हो रहा है। किसी भी सरकार ने कभी भी पर्यटकों को वापस जाने के लिए नहीं कहा, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

वहीँ कांग्रेस नेता डा कर्ण सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रा को रोकने और तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को राज्य छोड़ने के लिए कहने के बाद हर कोई सदमे की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि भय और आशंका के माहौल ने राज्य को जकड़ लिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार को स्पष्ट तौर पर यह बताना चाहिए कि आखिर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को राज्य छोड़ने के लिए क्यों कहा गया है। इसके पीछे सरकार की क्या मंशा है, सरकार इसे स्पष्ट करे।

इससे पहले शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर नीति योजना समूह की बैठक आयोजित की गयी थी। इस बैठक में गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से आ रही रिपोर्ट पर चिंता जताई गई। बैठक में गृह मंत्रालय की रिपोर्ट को लेकर कहा गया कि ये रिपोर्ट भारत सरकार के इरादों को लेकर दहशत और आशंकाओं का माहौल बना रही हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital