कश्मीर में ‘अमन की आशा’ के बीच राज्यपाल ने की इस्तीफे की पेशकश

कश्मीर में ‘अमन की आशा’ के बीच राज्यपाल ने की इस्तीफे की पेशकश

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में बढ़ते तनाव के बीच राज्यपाल एनएन वोहरा ने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जम्मू कश्मीर में उनका विकल्प तलाशने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि 81 वर्षीय एनएन वोहरा 2008 से राज्य के राज्यपाल हैं. एनएन वोहरा 1959 बैच के IAS ऑफिसर हैं, उन्होंने 2008 में एसके सिन्हा से राज्यपाल का कामकाज संभाला था।

वहीँ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच कश्मीर के बर्तमान हालातो को लेकर सहमति नहीं बन पा रही। इसलिए राज्यपाल स्वयं इस्तीफा देकर वहां से हटना चाहते हैं।

गौरतलब है कि पिछले तीन चार महीनो में कश्मीर में लगातार अशांति बनी हुई है। कभी पत्थरबाज़ी की घटनाएं तो कभी आतंकी हमले हो रहे हैं। इस अशांति के बीच सेना, बीएसऍफ़ और पुलिस के कई अधिकारी और जवानो को निशाना बनाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू कश्मीर में राज्य सरकार जिस तरह काम कर रही है उससे राज्यपाल संतुष्ट नहीं है। पिछले कुछ माह के दौरान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती और राज्यपाल के बीच कई मुलाकातें भी हुई हैं। कश्मीर में पत्थरबाज़ी की घटनाओं को छोड़ भी दिया जाए फिर भी आतंकी घटनाओं और अलगाववादी नेताओं के भारत विरोधी रुख से कश्मीर में शांति बहाली में अड़चने पैदा हुई हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital