कश्मीर दौरे के बाद गुलाम नबी आज़ाद ने कहा ‘हालात बहुत ख़राब, कोर्ट को देंगे रिपोर्ट’
नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद 6 दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे कांग्रेस नेता गुलामनबी आज़ाद चार दिनों तक कश्मीर का दौरा करने के बाद जम्मू पहुँच गए हैं। आज़ाद अब शेष रहे दो दिन तक जम्मू का दौरा करेंगे।
घाटी का दौरा पूरा कर जम्मू पहुंचे गुलामनबी आज़ाद ने अपने आवास के बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि कश्मीर के हालत बहुत ख़राब हैं। आजाद ने कहा कि कश्मीर के हालातो के बारे में मुझे अभी मीडिया से कुछ नहीं कहना है। मैं कश्मीर में चार दिन रहा तथा दो और दिन जम्मू में रहने के लिए यहां पहुंचा हूं।
गुलामनबी आज़ाद ने कहा कि उन्हें चार दिन के कश्मीर दौरे पर जहाँ जहाँ जाना था उसमे से दस फीसदी जगहों पर भी नहीं जाने दिया गया। उन्होंने कहा कि घाटी के हालातो को लेकर वे अभी ज़्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते।
आज़ाद ने कहा कि वे सुप्रीमकोर्ट की अनुमति मिलने के बाद जम्मू कश्मीर के दौरे पर आये हैं और वे अपने दौरे की पूरी रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि जब उनका जम्मू कश्मीर का दौरा पूरा हो जाएगा उसके बाद वे मीडिया से भी विस्तृत बातचीत कर पूरी स्थति से अवगत कराएँगे।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस नेता और राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आज़ाद ने दो बार कश्मीर जाने की कोशिश की थी लेकिन दोनों बार उन्हें जम्मू कश्मीर प्रशासन से एयरपोर्ट से वापस दिल्ली भेज दिया।
इसके बाद गुलामनबी आज़ाद ने सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिस पर देश की सर्वोच्च अदालत ने उन्हें 06 दिन के जम्मू कश्मीर के दौरे की अनुमति दी। हालाँकि कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगायीं। इन शर्तो में कहा गया कि अपने दौरे के दौरान गुलामनबी आज़ाद किसी रैली या राजनैतिक बैठक में शामिल नहीं होंगे।