कश्मीर घाटी में फिर हिंसा, सुरक्षा बल की फायरिंग में 3 की मौत
जम्मू। कश्मीर घाटी में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। देर रात सुरक्षाबलों की फ़ायरिंग में तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है। ये हिंसा कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में प्रदर्शन के बाद भड़की।
ख़बरों के अनुसार बडगाम ज़िले के चदूरा और ख़ान साहिब इलाक़े में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में दो लोग मारे गए जबकि सोपोर ज़िले में भी सुरक्षाबलों के साथ झड़प में एक की मौत हुई है। पिछले चार हफ़्तों में सुरक्षाबलों की फ़ायरिंग में 54 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। पैलेट गन की वजह से 100 से ज़्यादा लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है।
दो अगस्त को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी गई रिपोर्ट में कहा था कि कश्मीर में 8 जुलाई से शुरू हुई हिंसा में तीन अगस्त तक कुल 872 घटनाओं में 42 नागरिकों की मौत हुई जबकि 2656 नागरिक जख्मी हुए हैं। इस दौरान 3783 सुरक्षाकर्मी घायल हुए जबकि दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है। इसके बाद भी हिंसा नहीं थमी है और छिटपुट घटनाएं जारी हैं।