कश्मीर के हालात के लिए हर बार पाक सेना को कोसना ठीक नही : एंटनी
नई दिल्ली । कश्मीर के बिगड़ते हालात पर देश के पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को एंटनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कश्मीर के बिगड़ते हालात समेत हर चीज के लिए पाकिस्तान की सेना को कोसना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को मिलकर कश्मीर के मुद्दे का राजनीतिक समाधान निकालना चाहिए। एंटनी ने कहा, ‘कश्मीर को राजनीतिक समाधान की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले सरकार को सभी पार्टियों का एक दल बातचीत के लिए कश्मीर भेजना चाहिए। इसमें अब और वक्त बर्बाद नहीं किया जा सकता। सरकार को जल्द से जल्द कोई एक्शन लेना चाहिए। किसी भी हाल में हमें उन लोगों के दिलों को जीतना होगा। खासकर कश्मीर घाटी के युवाओं के दिल को।’
एंटनी ने आगे कहा, ‘मैं जानता हूं कि परेशानियां हैं। पाकिस्तान की सेना दिक्कतें खड़ी करती रहती है। वह आगे भी ऐसा करती रहेगी और यह रुकेगा भी नहीं। लेकिन हमेशा पाकिस्तान की सेना को जिम्मेदार बताकर खुद कुछ ना करना यह तो ठीक नहीं है।’
एंटनी ने नेताओं को कश्मीर के मामले पर कोई भी भड़काऊ बयान ना देने की भी सलाह दी। कश्मीर में हालात हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद बिगड़े थे। अबतक 65 से ज्यादा लोग मर चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इसमें फोर्स के लोग भी शामिल हैं। विरोध कर रहे लोग लगातार पुलिस और सेना को निशाना बना रहे हैं।