कश्मीर के सभी भागों से कर्फ्यू हटा, दुकानें खुलीं

श्रीनगर । कश्मीर के सभी हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। बाजार खुलने से रविवार को दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। हालांकि एहतियात के तौर पर अधिकांश इलाके में लोगों के एक साथ एकत्रित होने पर धारा-144 लागू रहेगा।

अलगाववादी आह्वान के चलते करीब 79 दिनों तक बंद रही दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान रविवार दो बजे के बाद खुले। बाजार खुलने के बाद दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। यहां वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात जाम रहा। अन्य जिलों में सड़कों पर बड़ी संख्या में गाड़ियां दौड़ती नजर आईं। वहीं अलगाववादी संगठनों ने बंद के आह्वान के बीच सोमवार सुबह छह बजे तक के लिए छूट की घोषणा की है।

एहतियात के तौर पर कई हिस्सों में पाबंदियां
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घाटी में स्थिति सामान्य है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। उन्होंने कहा, पूरी कश्मीर घाटी रविवार को कर्फ्यू मुक्त है, लेकिन एहतियात के तौर पर कई हिस्सों में पाबंदियां हैं। उन्होंने बताया कि वैसे अनंतनाग एवं सोपोर में बदमाशों ने अशांति पैदा करने की कोशिश की।

प्रवक्ता के अनुसार, सोपोर चौक और अनंतनाग में केपी रोड पर बदमाशों ने अशांति फैलाने की कोशिश के तहत दुकानदारों पर पथराव किया। हालांकि तुरंत पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच बदमाशों को खदेड़ दिया। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस ने 39 और बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घाटी में 8 जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद चल रहे अशांति से अब तक दो जवानों सहित 82 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग घायल हो चुके हैं।

गिरफ्तारी के बाद संघर्ष
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में तीन लोगों की गिरफ्तारी और इसके बाद इलाके में भड़के संघर्ष के कारण तड़के कर्फ्यू लगा दिया गया। इन पर देश विरोधी और ‘आजादी समर्थक’ नारेबाजी के लिए लोगों को कथित रूप से उकसाने का आरोप था। पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital