कश्मीर का दर्द : एटीएम पड़े हैं खाली और इन्टरनेट पर पाबंदी के चलते नही कर सकते ऑनलाइन पेमेंट

श्रीनगर । कश्मीर में नोट बंदी की दोहरी मार पड़ रही है। यहाँ एटीएम में कैश नदारद है वहीँ इन्टरनेट पर पाबंदी के चलते ऑनलाइन पेमेंट भी नही किया जा सकता । जम्मू कश्मीर के प्रमुख बैंक जे एन्ड के बैंक के एक कर्मचारी ने बताया कि जितना कैश उपलब्ध हो रहा है उतना एटीएम में डाला जा रहा है लेकिन लोगों की लंबी लाइनों के चलते उतना कैश पर्याप्त नही है ।

वहीँ लोगों का कहना है कि सुबह से कतार में खड़े होने के बाद भी कई कई दिनों बाद कैश निकालने का नंबर आ रहा है । घाटी में शनिवार को जब बाजार खुला तो लोग अपनी ज़रूरत की चीजें खरीदने बाजार आये लेकिन ज़्यादातर लोगों को एटीएम में पैसे न होने के चलते बैरंग वापस लौटना पड़ा । जिन लोगों की दुकानदारो से जानपहचान थी उन्होंने भी सामान उधारी पर ख़रीदा और बाद में चुकाने का वादा किया ।

एक महिला नूरजहां कहती हैं कि घाटी में इतने दिनों तक अशांति और कर्फ्यू के चलते ज़िन्दगी पटरी से उतर गयी थी, अब जब कुछ शांति दिख रही है तो सरकार ने नोट बंदी लागू कर जनता को नई मुसीबत पैदा कर दी है। नूरजहां ने कहा कि जनता आखिर क्या करे ?

नूरजहां ने कहा कि सरकार की ज़िम्मेदार है कि वह कम से कम ए टीएम् में दिन में तीन से चार बार पैसे डलवाये ताकि हर इंसान का दिन में एक बार नंबर आ सके । नूरजहां ने कहा कि दिन में एक बार एटीएम् में पैसे डाले जा रहे हैं जो दो घण्टे में खत्म हो जाते हैं और लोगों को मायूस होकर वापस जाना पड़ता है \

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital