फारूक अब्दुल्ला का बड़ा आरोप: कश्मीरी युवको को नागपुर में दी जा रही ट्रेनिंग

फारूक अब्दुल्ला का बड़ा आरोप: कश्मीरी युवको को नागपुर में दी जा रही ट्रेनिंग

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आरएसएस और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के युवाओं को नागपुर भेजा जा रहा है और वहां उनका ब्रेन वाश किया जा रहा है।

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुपवाड़ा जैसे गांवों से युवाओं को नई दिल्ली ले जाया जा रहा है और फिर उन्हें वहां से नागपुर भेज दिया जाता है। जहां पर उनका ब्रेनवाश किया जाता है और आरएसएस का एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है।

उन्होंने कहा कि हमे इससे सावधान रहना होगा तथा राज्य के लोगों को विशेषकर जम्मूवासियों को ‘संघी और आरएसएस विचारधारा’ से लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि अब हमारी विधानसभा से नहीं, बल्कि नागपुर से आदेश पारित होते हैं।

फारूक अब्दुल्ला ने केंद्रीय मंत्री राम माधव को भी आड़े हाथो लिया। उन्होंने कहा कि ‘राम माधव मामा बने हैं कश्मीर के। कौन हैं वो? वह कश्मीर के बारे में क्या जानते हैं? वह बिना बुलेटप्रूफ कार के यात्रा करे और फिर बात करें।

अब्दुल्ला ने कहा कि हम धर्मनिरपेक्ष हैं और रहेंगे और आपकी ताकत हमें नहीं दबा सकती। आप कितनों को जेल भेजेंगे? आप सोच रहे हैं कि हम डर जाएंगे। आप हमें नहीं डरा सकते। आप केवल हमें मार सकते हैं, लेकिन हमारे सिद्धांतों को कभी भी नहीं दबा सकते। हम नहीं डरेंगे।’

इतना ही नहीं फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को तोड़ने की कोशिश भी की गई है।उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को तोड़ने के लिए जो पैसा नई दिल्ली से आया है, उसका क्या हिसाब है। वह पैसा किसको मिला है?’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital