कल से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, विपक्ष ने की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा की मांग

कल से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, विपक्ष ने की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा की मांग

नई दिल्ली। कल से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। एनडीए सरकार को घेरने के लिए आज विपक्ष के नेताओं ने एक बैठक की।

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में विपक्ष के नेताओं ने शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष की एकता बनाये रखने और सरकार को दोनो सदनों में घेरने के लिए रणनीति पर चर्चा की। जानकारी के अनुसार सोमवार को विपक्ष की फिर से होगी। इसमें रणनीति को लेकर अंतिम रूप दिया जाएगा।

राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद के कक्ष में हुई इस बैठक में कांग्रेस, राकांपा, तृणमूल कांग्रेस, सपा, राजद, नेशनल कांफ्रेंस और वाम दलों सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं भाग लिया।

इस बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में राकांपा के तारिक अनवर, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, सपा के नरेश अग्रवाल, राजद के जयप्रकाश नारायण यादव और भाकपा के डी राजा शामिल थे।

सूत्रों के अनुसार शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी द्वार मणिशंकर अय्यर के यहाँ हुई बैठक का ज़िक्र कर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपूर का नाम उछाले जाने का मामला भी उठाएगा।

इतना ही नहीं विपक्ष की तरफ से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जयशाह की कम्पनी को मिले आकस्मित लाभ को लेकर भी बीजेपी को घेरने की पूरी सम्भावना है।

सूत्रों के अनुसार विपक्ष राफेल डील और गुजरात के गैस स्केम के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। सूत्रों ने कहा कि 18 तारीख को गुजरात और हिमाचल के चुनावी नतीजे भी आएंगे। यदि गुजरात में बीजेपी की पराजय होती है तो विपक्ष के हमले और तेज और ताकतवर हो सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital