कल राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल

कल राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल

नई दिल्ली। लोकसभा में पास होने के बाद अब तीन तलाक बिल कल (मंगलवार) को राज्य सभा में पेश किया जाएगा। राज्यसभा में एनडीए के पास बहुमत का टोटा है और एक बार फिर यह बिल राज्य सभा में अटक सकता है।

राज्य सभा में अपने सांसदों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। इससे पहले यह बिल लोकसभा पास हो चूका है। लोकसभा में तीन तलाक बिल के समर्थन में 303 और विपक्ष में 82 वोट पड़े थे।

वहीँ अब राज्य सभा में सरकार की अग्नि परीक्षा होनी है। सरकार के लिए मुश्किल की बात यही है कि विपक्षी दलों के अलावा एनडीए का घटकदल जनतादल यूनाइटेड भी इस बिल का विरोध कर रहा है।

हालाँकि ऐसी भी ख़बरें आयीं हैं जिनमे कहा गया है कि जेडीयू और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी तीन तलाक बिल पर वोटिंग की प्रक्रिया से दूर रहेंगी जबकि बीजद सरकार के पक्ष में वोट करेगी।

वहीँ कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, तृणमूल कांग्रेस, टीडीपी इस बिल कर विरोध कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि तीन तलाक बिल पर सरकार जल्दबाज़ी दिखा रही है। इस बिल में अभी कई खामियां हैं और उन पर चर्चा के बाद यह बिल संशोधन के लिए सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए।

विपक्ष की आपत्ति 3 साल की सजा के प्रावधान को लेकर है। गौरतलब है कि प्रस्तावित तीन तलाक बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बनाते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में भी तीन तलाक बिल लोकसभा में पास हो गया था लेकिन राज्य सभा में बहुमत न होने के चलते यह बिल राज्य सभा में पास नहीं हो सका था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital