कर्नाटक: 14 बागी विधायक अयोग्य करार, बीजेपी के लिए नंबर गेम हुआ आसान

कर्नाटक: 14 बागी विधायक अयोग्य करार, बीजेपी के लिए नंबर गेम हुआ आसान

बेंगलुरु। कर्नाटक में सोमवार को मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के बहुमत सिद्ध करने से पहले 14 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद बीजेपी के लिए विधानसभा में नंबर गेम आसान हो गया है।

इससे पहले रविवार को विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कांग्रेस-जेडीएस के 14 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया है। उन्होंने कांग्रेस के 11 बागी विधायकों और जेडीएस के 3 बागी विधायकों की सदस्यता को रद्द करने की घोषणा की।

वहीँ स्पीकर के फैसले से बागी विधायक संतुष्ट नहीं हैं। जेडीएस के बागी विधायक ए. एच. विश्वनाथ ने स्पीकर के फैसले को कानून के विरुद्ध बताते हुए कहा कि सभी बागी विधायक स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।

हालाँकि बागी विधायकों पर कार्यवाही के अपने फैसले को सही बताते हुए स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि “मैंने कोई चालाकी या ड्रामा नहीं किया, बल्कि सौम्य तरीके से फैसला लिया है।

आज 14 विधायकों के अयोग्य करार देने के बाद अब कुल 17 विधायक अयोग्य करार दिए जा चुके हैं। 15 वीं विधानसभा के कार्यकाल की समाप्ति तक सभी अयोग्य विधायक चुनाव नहीं लड़ सकते।

गौरतलब है कि बागी विधायकों ने स्पीकर के समक्ष पेश होने के लिए चार हफ्ते का समय मांगा था। स्पीकर रमेश कुमार ने इस पर रविवार को फैसला करते हुए रमेश कुमार ने उन्हें समय देने से इंकार कर उन्हें अयोग्य करार दे दिया।

वहीँ 17 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद बीजेपी के लिए विधानसभा में बहुमत साबित करना आसान हो जायेगा। कुल 17 विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद कर्नाटक विधानसभा की संख्या 207 रह गई।

इस हिसाब से बहुमत का आंकड़ा 104 विधायकों का रह गया। एक सदस्य मनोनित है। जबकि भाजपा के पास फिलहाल 105 विधायकों का समर्थन है, जैसा कि पिछले विश्वास मत में कुमारस्वामी के पक्ष में 99 और विपक्ष में 105 वोट पड़े थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital