कर्नाटक: हाइवे पर मिलीं वीवीपैट मशीनो से हड़कंप

कर्नाटक: हाइवे पर मिलीं वीवीपैट मशीनो से हड़कंप

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद यहाँ नेशनल हाइवे नंबर 13 पर एक शेड के नीचे पड़ी मिलीं 8 वीवीपैट मशीनों से चुनाव आयोग में हड़कंप मच गया है।

प्रथम जानकारी के अनुसार ये सभी वीवीपैट मशीने नेशनल हाइवे नंबर 13 पर बसवन्ना बागेवाड़ी इलाके बसे मंगोली इलाके के पास मजदूरों के लिए बने एक शेड में मिली हैं।

फिलहाल चुनाव आयोग इस बात की जांच कर रहा है कि ये वीवीपैट मशीने यहाँ कहाँ से आयीं। इसके साथ ही मजदूरों से भी पूछताछ की जा रही है कि और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये यहां कैसे आईं।

जानकारी के अनुसार इस मामले में यह भी जांच की जा रही है कि इन मशीनों को चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया गया था अथवा नहीं। इतना ही नहीं वीवीपैट मशीनों के नंबर से यह भी पता करने की कोशिश की जा रही कि ये मशीने किसको इशू की गयीं थीं।

गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को एक चरण में 222 विधानसभा क्षेत्रो में मतदान हुआ था तथा 15 मई को मतगणना की गयी थी। चुनावी नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आयी। उसके 104 सीटों पर विजय मिली है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital