कर्नाटक विधानसभा में गुरूवार को होगा फ्लोर टेस्ट, नरम पड़ रहे बागी विधायकों के तेवर!

कर्नाटक विधानसभा में गुरूवार को होगा फ्लोर टेस्ट, नरम पड़ रहे बागी विधायकों के तेवर!

बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस विधायकों के इस्तीफे से आये राजनैतिक भूचाल के बीच कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने साफ़ किया है कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट गुरूवार को होगा। इससे पहले बीजेपी ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट कराये जाने की मांग की थी।

दूसरी तरफ खबर आ रही है कि बागी विधायकों के तेवर नरम पड़ गए हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो एच डी कुमारस्वामी सरकार बचाने के लिए विधायकों से लगातार बातचीत जारी है। सूत्रों ने कहा कि गुरूवार से पहले अधिकांश विधायक पार्टी के साथ वापस आ सकते हैं। इसीलिए शक्ति परीक्षण का दिन गुरूवार तय किया गया है।

हालाँकि बागी विधायकों ने रविवार को एक बार फिर मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर जान के खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। बागी विधायकों ने पुलिस को लिखे इस पत्र में किसी भी कांग्रेसी नेता से मिलने से इनकार किया है।

वहीँ कर्नाटक के पांच और बागी विधायकों की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय सहमत हो गई है। इनकी सुनवाई भी इस्तीफों को स्वीकार करने की मांग कर रहे 10 अन्य विधायकों की अर्जी के साथ ही होगी।

बागी विधायक एमटीवी नागराज ने मुख्यमंत्री कुमार स्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बातचीत में इस्तीफा वापस लेने की हामी भरी थी लेकिन इसके बाद उन्होंने मीडिया में इस्तीफा वापस न लेने की बात कही। आज की स्थति देखि जाए तो अभी बागी विधायकों का मामला अभी सुलझा नहीं है।

इसके बावजूद मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी गुरूवार को फ्लोर टेस्ट कराये जाने को तैयार है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार बचाने के लिए आवश्यक तादाद में विधायकों का जुगाड़ हो चूका है, इसलिए कांग्रेस और जेडीएस विश्वास मत को लेकर टेंशन फ्री नज़र आ रहे हैं।

फिलहाल देखना है कि अगले दो दिनों में राजनीति किस तरफ मोड़ लेती है। यदि बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए तो निश्चित तौर पर राज्य सरकार के लिए विश्वास मत हासिल कर पाना मुश्किल हो जायेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital