कर्नाटक: राज्यपाल की डेडलाइन पूरी, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा ‘चर्चा पूरी होने तक वोटिंग नहीं’

कर्नाटक: राज्यपाल की डेडलाइन पूरी, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा ‘चर्चा पूरी होने तक वोटिंग नहीं’

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में सत्ता और विपक्ष के बीच का खेल अभी जारी है। विश्वास मत पर मतदान के लिए कल राज्यपाल ने शुक्रवार(आज) डेढ़ बजे तक का समय दिया था लेकिन यह समय बीत जाने के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में विश्वास मत पर वोटिंग नहीं कराई है।

विश्वासमत पर वोटिंग को लेकर कर्नाटक के स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि ‘जब तक चर्चा पूरी नहीं हो जाती, तब तक आप विश्वास मत के लिए वोट नहीं दे सकते।’

उन्होंने कहा कि ‘राज्यपाल के आदेश का पालन करना है या नहीं इसका निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे क्योंकि उन्हें पत्र भेजा गया था। इसलिए वहीं इसपर फैसला करेंगे।’ इसके बाद स्पीकर ने विधानसभा को दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले आज विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोपो का दौर जारी रहा। भाजपा नेता योगेश्वर उनके पास पांच करोड़ रुपये का ऑफर लेकर आए थे। मगर उन्होंने पैसा लेने से मना कर दिया। गौड़ा ने कहा कि भाजपा नेता ने उनसे वादा किया था कि यदि मैं उनके साथ जाउंगा तो वह मुझे 30 करोड़ रुपये देंगे। कुमारस्वामी ने कहा कि मेरे विधायकों को 40-50 करोड़ रुपये का ऑफर मिल रहा है।

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा के दौरान कहा कि 14 माह के बाद हम अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जेडीएस-कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के साथ ही उसे गिराने के लिए माहौल तैयार किया जाने लगा।

कुमारस्वामी ने कहा कि मैं किसी के आगे हाथ नहीं जोड़ूंगा लेकिन मैं अब भी भगवान से यही सवाल पूछता हूँ कि उन्हें ऐसी परिस्थितियों में मुख्यमंत्री क्यों बनाया गया।

कुमारस्वामी ने कहा कि मैंने सत्ता के दुरुपयोग का प्रयास नहीं किया। कुमारस्वामी ने भाजपा से कहा कि चलिए चर्चा करते हैं। आप अब भी सरकार बना सकते हैं। कोई जल्दबाजी नहीं है। आप सोमवार को यह कर सकते हैं या मंगलवार को भी। मैं सत्ता का दुरुपयोग नहीं करुंगा।

विधानसभा में कुमारस्वामी ने बीजेपी को ललकारते हुए कहा कि मैं भी देखता हूं कि आप कितने दिनों तक सत्ता में रहेंगे। जिस तरह से आप इतनी कोशिशें कर रहे हैं।

दूसरी ओर विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि मैं यहां पर आग पर बैठा हूं, लोग मेरे बारे में गलत बातें कर रहे हैं। मेरे घर पर कोई सुरक्षा नहीं है। जो लोग आज सम्मान के साथ रह रहे हैं, उन्हें मारा जा रहा है। ईमानदार लोग कहां जाएं आखिरकार?

इससे पहले कल विधानसभा में विश्वास मत पर दिन भर चली चर्चा के बाद आज भी विधानसभा में चर्चा जारी रही। बीजेपी नेता बीएस येदुरप्पा ने गुरूवार को कहा था कि भले ही रात के 12 बजे तक विधानसभा चलानी पड़े लेकिन विश्वास मत पर आज ही मतदान होना चाहिए।

गुरूवार को विधानसभा का समय समाप्त होने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गयी थी लेकिन विश्वास प्रस्ताव पर मतदान की मांग को लेकर बीजेपी विधायक विधानसभा में धरना देकर बैठे रहे। गौरतलब है कि कल (गुरूवार) को राज्यपाल ने सीएम कुमारस्वामी को पत्र लिखकर कहा था कि शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे तक बहुमत सिद्ध करें।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital