कर्नाटक में सांसे भर रही येदुरप्पा सरकार, सिद्धारमैया बोले ‘मध्यावधि चुनाव के लिए रहें तैयार’

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। रविवार को सिद्धारमैया ने कर्नाटक की येदुरप्पा सरकार के भविष्य पर संदेह जताते हुए कहा कि ये सरकार अभी से सांसे भर रही है।
उन्होंने कहा कि बीते एक महीने से राज्य में कोई प्रशासन नहीं है, राज्य में किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।
सिद्धारमैया ने कहा कि इस सरकार के लिए साढ़े तीन साल पूरे करना मुश्किल है। कांग्रेस-जदएस के 17 लोगों (अयोग्य पूर्व विधायकों) के समर्थन के साथ भाजपा कहती है कि वह सरकार चला लेगी, तो यह कितनी लंबी चलेगी?
बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों के साथ, जो पार्टी के सिद्धांतों और कार्यक्रमों को लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं, उन लोगों के साथ जिनके पास राजनीतिक मूल्य नहीं हैं, अगर आप सरकार बनाते हैं तो यह कितने समय तक टिकेगी।
सिद्धारमैया ने कहा कि येदुरप्पा सरकार सिर्फ टाइम पास कर रही है। राज्य में कोई काम नहीं हो रहा है। सरकार में अभी से खींचतान मंची है। ऐसे में यह सरकार एक साल पूरा कर पाए तो बड़ी बात होगी।
गौरतलब है कि एक महीने पहले कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की संयुक्त सरकार दोनों दलों के कुछ विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद अल्पमत में आ गयी थी।
विधानसभा में विश्वास मत के दौरान सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों की संख्या विपक्षी दल बीजेपी से कम होने के चलते सरकार गिर गयी थी। इसके बाद बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और बीजेपी के मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा ने सदन में बहुमत साबित कर सरकार की शुरुआत की थी।