कर्नाटक में बोले राहुल: जनता तय करे कि उसे काम की बात सुननी है या मन की बात
बेंगलुरु। मिशन कर्नाटक के दूसरे चरण में शनिवार को कर्नाटक के आथनी से अपने तीन दिन के दौरे की शुरुआत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के हर भाषण में उनकी बातें बदल जाती हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि मैं दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, तो क्या उन्होंने यह करके दिखाया? साथ ही पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार मिटाने का वादा भी किया था, लेकिन भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ।
राहुल ने कहा कि पीएम अलग-अलग भाषण में कांग्रेस और भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं लेकिन मैं पूछना चाहूंगा कि आपके पूर्व मुख्यमंत्री येदयुरप्पा जेल गए, दूसरी तरफ आपके 4 मंत्री जेल गए।
राहुल ने कहा कि पीएम लंबे भाषण देते हैं, लेकिन राफेल पर एक शब्द नहीं कहते. नोटबंदी के बाद गब्बर सिंह टैक्स लागू किया, लाखों रुपये उड़ा दिए लेकिन जब जय शाह अपने बिजनेस में 50000 रुपये को 3 महीने में 80 करोड़ में बदलता है तो उसके बारे में नरेंद्र मोदी कुछ नहीं कहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि वहीं 22 हजार करोड़ का घोटाला होता है। नीरव मोदी बैंक से 22000 करोड़ रुपये लेकर भाग जाता है और आप कहते हैं कि कार्रवाई करेंगे। लेकिन पहले आप यह बताइए कि नीरव मोदी पीएम नरेंद्र मोदी की नज़र के नीचे से इतने पैसे बैंक से कैसे निकलवा लिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेलगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी मींस बिजनेस’। उन्होंने कहा कि, “अगर आपको ‘काम की बात’ सुननी हो, “मन की बात” नहीं तो हमारी बात सुनो।
उन्होंने कहा कि हम अपने ‘मन की बात’ नहीं करते हैं। हम आपके ‘काम की बात’ करते हैं. हम आपके लिए काम करते हैं और हम कांग्रेस के लोग आम जनता के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।“