कर्नाटक में बीजेपी का ऑपरेशन कमल फेल, 60 करोड़ में भी नहीं बिका जेडीएस विधायक !
बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस सरकार को सत्ता से बाहर धकेलने और सत्ता पर कब्ज़ा करने के लिए बीजेपी द्वारा शुरू किया गया ऑपरेशन कमल फेल साबित हो गया है।
जेडीएस विधायक शिवालिंगे गोडा ने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर पर खरीदफरोख्त के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें 60 करोड़ का ऑफर दिया गया था। इससे पहले दो निर्दलीयों के समर्थन वापस लेने के बाद कुमारस्वामी सरकार पर संकट मंडरा रहा था।
शिवालिंगे गोडा ने कहा, ”जगदीश शेट्टर ने जेडीएस के एक विधायक को बीजेपी में शामिल करने के लिए मंत्री पद और 60 करोड़ का ऑफर दिया था लेकिन हमारे विधायक ने हमारे नेता कुमारस्वामी को इसकी जानकारी दे दी और ऑफर को अस्वीकार कर दिया, उन्होंने कुमारस्वामी को कहा अगर वो मुझे 500 करोड़ रुपए भी देती तो भी मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा।”
जेडीएस और कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने ऑपरेशन कमल के तहत हमारे विधायकों को खरीदने के लिए हर सम्भव कोशिश की लेकिन इन सबके बावजूद राज्य में कांग्रेस जेडीएस सरकार बचाने में कामयाब रहे हैं। जो विधायक कांग्रेस से नाराज़ चल रहे थे उन्हें मना लिया गया है और अब राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है।
2 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद भी कांग्रेस जेडीएस गठबंधन के पास 118 विधायक हैं जबकि बीजेपी के पास सिर्फ 104 सीट है, 2 निर्दलीय विधायकों के बाद भी आंकड़ा 106 पर ही पहुंचता है।
इससे पहले कर्नाटक में बीजेपी ने दावा किया था कि राज्य की कांग्रेस जेडीएस सरकार अगले दो दिन में गिर जायेगी। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने दावा करते हुए कहा था कि जल्द ही राज्य में बीजेपी की सरकार बन जाएगी लेकिन कांग्रेस जेडीएस के समय रहते एक्शन में आने से फिलहाल बीजेपी का ऑपरेशन कमल फेल हो गया है।