कर्नाटक: देर रात तक चली विधानसभा की कार्यवाही, आज शाम होगा फ्लोर टेस्ट
बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस गठबंधन सरकार के विश्वास मत पर विधानसभा में सोमवार देर रात तक कार्यवाही चली इसके बावजूद विश्वास मत पर वोटिंग नहीं हो सकी। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को ही फ्लोर टेस्ट कराये जाने के लिए कहा था।
दिनभर चले घटनाक्रम के बाद देर रात कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए चल रही कार्यवाही मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विधानसभा स्पीकर ने जानकारी दी कि आज शाम छह बजे सदन में कुमारस्वामी सरकार बहुमत साबित करेगी।
इस बीच मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने सदन में कहा- मुझे सूचना मिली है कि मैंने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया है। मुझे नहीं पता कि कौन सीएम बनने की कतार में है। किसी ने मेरे फर्जी दस्तखत किए है और सोशल मीडिया में इसकी खबर उड़ा दी गई है। इस तरह की सस्ती लोकप्रियता से मैं हैरान हूं।
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हम आज शाम चार बजे तक अपने कुछ सदस्यों से चर्चा करने के बाद शाम छह बजे तक सदन में बहुमत साबित करेंगे।
इससे पहले कल सिद्धारमैया ने कहा था कि “अभी केस सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है। हमने भी याचिका दायर की है, संभवतः सुप्रीम कोर्ट हमारी अर्ज़ी पर कल (मंगलवार को) सुनवाई करेगा। अगर बागी विधायक लौटते हैं, तो वे हमारे साथ होंगे। बागी विधायकों ने हमें बताया है कि वे आराम से नहीं रह रहे हैं, वे यहीं रुके रह सकते थे।”
दरअसल कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एच डी कुमार स्वामी द्वारा सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की गयी है। इन याचिकाओं पर आज सुनवाई की संभावना है। इसके अलावा दो निर्दलीय विधायकों द्वारा सुप्रीमकोर्ट में दायर की गयी याचिकाओं पर भी सर्वोच्च अदालत ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था। निर्दलीय विधायकों की याचिकाओं पर भी सुप्रीमकोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है।
देर रात तक चली विधानसभा की कार्यवाही को मंगलवार सुबह दस बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आज दस बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी और फ्लोर टेस्ट के लिए शाम 06 बजे का समय रखा गया है।