कर्नाटक: टीपू सुल्तान जयंती के खिलाफ येदुरप्पा ने कहा “किताबो से भी हटेगा टीपू का नाम”
बेंगलुरु। कर्नाटक में एक बार फिर टीपू सुल्तान जयंती को लेकर टकराव बढ़ने के आसार पैदा हो गए हैं। राज्य में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने टीपू सुल्तान जयंती न मनाये जाने का एलान किया है।
इतना ही नहीं येदुरप्पा ने टीपू सुल्तान जयंती को लेकर यह भी कहा कि “हम टीपू सुल्तान से संबंधित सबकुछ हटाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि किताबों में उनके बारे में जो कुछ लिखा है उसे भी हटाने के बारे में सोचा जाएगा।”
गौरतलब है कि कर्नाटक में टीपू सुल्तान जयंती समारोह का आयोजन 2015 से हो रहा था। 2015 में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में टीपू सुल्तान जयंती के आयोजन का सिलसिला शुरू किया था वहीँ येदुरप्पा सरकार ने राज्य में सत्ता संभालते ही टीपू सुल्तान जयंती न मनाने का आदेश पारित किया था।
कर्नाटक में टीपू सुल्तान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच शीत युद्ध पहले भी चलता रहा है। कई मौको पर बीजेपी नेता टीपू सुल्तान की उपलब्धियों को नज़रअंदाज कर बयान देते रहे हैं।