कर्नाटक चुनाव परिणाम: बीजेपी हुई आगे, कांटे की टक्कर, सत्ता की चाबी जेडीएस के पास

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनावो के लिए मतगणना का काम जारी है। शुरुआती रुझानो के अनुसार राज्य में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे कीई टक्कर दिखाई दे रही है।
222 सीटों पर मिले ताजा रुझानों के अनुसार कांग्रेस 80 सीटों पर आगे चल रही है वहीँ बीजेपी 82 सीटों पर आगे चल रही है। जनता दल सेकुलर 25 सीटों पर बढ़त बना कर तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
हालाँकि ये अभी शुरूआती रुझान है। मतगणना के दौरान लगातार बीजेपी और कांग्रेस की बढ़त में उलटफेर होती नज़र आ रही है। लेकिन यदि रुझानों को परिणामो का आधार माने तो राज्य में त्रिशंकु विधानसभा से इंकार नहीं किया जा सकता।
राज्य की कुल 224 में से 222 सीटों के ही नतीजे आज आएंगे. वहीं आरआर नगर और जया नगर सीट पर 28 मई को चुनाव होंगे, जिसके नतीजे 31 मई को घोषित किए जाएंगे।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें