कर्नाटक चुनाव के बाद नंबर 1 पार्टी के रूप में उभरेगी कांग्रेस: शिवसेना

मुंबई। शिवसेना ने कहा है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनावो के परिणाम आने के बाद कांग्रेस देश में नंबर वन पार्टी के तौर पर फिर उभरेगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि विधानपरिषद चुनावो में बीजेपी से गठबंधन का यह मतलब नहीं कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी शिवसेना बीजेपी गठबंधन जारी रहेगा।
संजय राउत ने कहा कि 2019 का लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव में शिवसेना बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी द्वारा केंद्रीय मंत्रियों की फ़ौज उतारे जाने की भी आलोचना की।
राउत ने कहा कि चुनावो में बीजेपी पूरे मंत्रिमंडल को प्रचार में लगा देती है, इतना ही नहीं बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी चुनावी क्षेत्र में ड्यूटी देते हैं। जिससे कहीं न कहीं सरकार और मंत्रालयों से जुंड़े प्रशासनिक कामकाज अधर में लटक जाते हैं। राउत ने कहा कि देश की जनता यह सब देख रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि योगी कितनी ज़िम्मेदारी से अपनी सरकार चला रहे हैं यह किसी से छिपा नहीं हैं।
राउत ने कहा कि आदित्यनाथ ने कभी अपने फ़र्ज़ को ज़िम्मेदारियों से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि योगी उत्तर प्रदेश को उसके हाल पर छोड़कर कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी के कर्नाटक में ताबड़तोड़ रैलियां करने पर संजय राउत ने सवाल किया कि “क्या बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश के अपने ही लोगों पर भरोसा नहीं है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दर्जनों चुनावी रैलियों को संबोधित करने की क्या जरूरत है। जबकि दिल्ली में शासन के लिए उनकी जरूरत है।”