कर्नाटक के बागी विधायकों पर फैसला मंगलवार तक टला, मुख्यमंत्री फ्लोर टेस्ट को तैयार

कर्नाटक के बागी विधायकों पर फैसला मंगलवार तक टला, मुख्यमंत्री फ्लोर टेस्ट को तैयार

बेंगलुरु। कर्नाटक मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायकों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बागी विधायकों की याचिका पर अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।

सुप्रीमकोर्ट ने मंगलवार तब तक स्थिति ऐसे ही बनाये रखने के आदेश दिए हैं। अब इस मसले पर मंगलवार यानी 16 जुलाई को सुनवाई होगी।

बागी विधायकों ने कोर्ट में कहा कि इस्तीफे का फैसला करने के लिए स्पीकर को एक या दो दिन का समय दिया जाए। इसके बाद भी यदि वह फैसला नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ विधायक अवमानना नोटिस जारी किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार को निर्देश दिया है कि वे सत्ताधारी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के बागी विधायकों के इस्तीफे या उन्हें अयोग्य घोषित करने पर 16 जुलाई यानी मंगलवार तक कोई फैसला न लें।

वहीं, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कल यानी गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष को कल ही बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला करने को कहा था। जिसपर रमेश कुमार का कहना था कि इसकी कुछ संवैधानिक प्रक्रियाएं होती हैं और यह फैसला एक दिन में नहीं लिया जा सकता।

फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार कुमारस्वामी:

इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में जो कुछ हुआ, उसके बाद वह अपना बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं। एचडी कुमारस्वामी ने भरोसा जताया है कि बहुमत अब भी उनके साथ है। उनका कहना था, ‘मैं किसी भी चीज के लिए तैयार हूं। मुझे सत्ता से चिपके रहने का शौक नहीं है।’

कर्नाटक में आज से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र के दौरान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विश्वासमत प्रस्ताव पेश करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार से इसके लिए समय तय करने को कहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital