कर्नाटक: अब 5 दिसंबर को होंगे 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

कर्नाटक: अब 5 दिसंबर को होंगे 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

नई दिल्ली। कर्नाटक में होने वाले 15 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख बढाकर अब 5 दिसंबर कर दी गयी है। पहले ये चुनाव 21 अक्टूबर को होने थे लेकिन अयोग्य करार दिए गए विधायकों की याचिका पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई लंबित होने के कारण चुनाव आयोग ने तय कार्यक्रम में बदलाव किया है। इस याचिका पर 22 अक्टूबर को सुनवाई होनी है।

चुनाव आयोग ने कहा कि 5 दिसंबर को चुनाव शुरू होंगे और 11 दिसंबर तक चुनाव संपन्न हो जाएंगे। कर्नाटक की 15 विधानसभों सीटों- अतानी, कगवाड़, गोकक येल्लापुर, हिरेकेरुर, रानीबेन्नुर, विजयनगर, चिकबल्लापुर, के आर पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी, शिवाजीनगर, होसकोट, कृष्णराजपेट और हुंसूर पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मत डाले जाएंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया 11 से 18 नवंबर तक चलेगी। 19 नवंबर को आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी और 21 नंवबर तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं। बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने ऐलान किया था कि 15 सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे।

इससे पहले कर्नाटक में अयोग्य करार दिए गए 17 विधायकों की अर्जी पर सुप्रीमकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि हमें पहले इस केस के तह में जाना होगा, तभी इस पर निर्णय दिया जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले में एक ही बार फैसला देंगे। कोर्ट ने कहा कि ‘मामले की सुनवाई काफी आगे बढ़ चुकी है और ‘हम बार-बार टुकड़ों में खाने का ऑर्डर नहीं करना चाहते।’

सुप्रीमकोर्ट को दी गयी अर्जी में अयोग्य करार दिए गए विधायकों ने कहा था कि उन्हें उप चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए। विधायकों ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम सोमवार से ही इस केस के लिए लड़ रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital