कर्ज देने वाले बैंकों के लिए नई मुश्किल : ब्रिटेन की मतदाता सूची में माल्या का नाम

कर्ज देने वाले बैंकों के लिए नई मुश्किल : ब्रिटेन की मतदाता सूची में माल्या का नाम

VijayMallya

लंदन । भारतीय शराब कारोबारी विजय माल्या का नाम ब्रिटेन की मतदाता सूची में है। ब्रिटेन में उनका मकान है और स्थायी पते में इसका जिक्र है। ब्रिटिश मीडिया ने यह दावा किया है। हालांकि माल्या ने इन आरोपों का खंडन किया है।

बता दें कि माल्या पर भारत में बैंकों का 9400 करोड़ रुपये का कर्ज न लौटाने के आरोप में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। माल्या फिलहाल तीन मंजिले महल में रह रहे हैं, जिसे लेडीवॉक के नाम से जाना जाता है। यह महल हर्टफोर्डशायर में तेविन गांव में है, जो लंदन से महज एक घंटे की दूरी पर है।

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार माल्या ने इस बात की पुष्टि की है कि उनका आधिकारिक पता ब्रिटेन में लेडीवाक है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सूचना भारतीय अधिकारियों को भी दी गई है।

यह कोठी विदेशी संपर्क वाली कंपनी ने 1.15 करोड़ पाउंड (करीब 110 करोड़ रुपये) में ब्रिटिश फार्मूला वन चैंपियन लेविस हैमिल्टन के पिता से खरीदी थी।

माल्या के हवाले से अखबार ने कहा, लेडीवॉक का मालिकाना हक पूरी तरह वैध है। बता दें कि ब्रिटेन में विदेशी संपर्क वाली कंपनियों का उपयोग संपत्ति खरीदने में किया जा रहा है और ऐसे मामले जांच के घेरे में आए हैं। इससे सही मालिक या लाभार्थी का नाम सामने नहीं आ पाता और कभी-कभी कर चोरी के मकसद से छिपा रहता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital