कर्जमाफी पर सवाल उठाकर शर्मिंदा हुई बीजेपी, शिवराज के रिश्तेदारों के भी हुए क़र्ज़ माफ़

कर्जमाफी पर सवाल उठाकर शर्मिंदा हुई बीजेपी, शिवराज के रिश्तेदारों के भी हुए क़र्ज़ माफ़

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा किसानो के दो लाख रुपये तक के ऋणों की माफ़ी पर ऊँगली उठाकर बीजेपी को खुद ही शर्मिंदा होना पड़ा है।

कांग्रेस का कहना है कि सूबे में पचास लाख किसानों का कर्जा माफ होना है और आधे से अधिक किसानों का कर्ज माफ हो चुका है, शेष किसानो की कर्जमाफी आचार संहिता लगे होने के कारण रुकी है।

बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानो की कर्जमाफी को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए लेकिन वे खुद ही अपने आरोपों में उस समय घिर गए जब कांग्रेस ने कर्जमाफी माये किसानो का डेटा जारी कर दिया।

कई बीजेपी नेताओं ने चुनावी मंचो से कांग्रेस की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाये। बीजेपी नेताओं का कहना है कि चुनाव में कांग्रेस ने वोट के लिए कर्जमाफी का वादा किया लेकिन सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ।

बीजेपी के आरोपों पर कृषिमंत्री सचिन यादव ने किसानो की कर्जमाफी की लिस्ट जारी कर बीजेपी के आरोपों की पोल खोल दी। इस लिस्ट में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के उन रिश्तेदारों के भी नाम मौजूद हैं जिनके सरकार ने क़र्ज़ माफ़ किये हैं।

मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री और कांग्रेस नेता सचिन यादव के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित सिंह और चाचा के बेटे निरंजन सिंह का भी कर्ज माफ हुआ है। रोहित सिंह का 14 हजार 571 रुपये का और निरंजन सिंह का 13 हजार 823 रुपये का कर्ज माफ किया गया।

https://twitter.com/SYadavMLA/status/1126065858432757760

सचिन यादव ने ट्वीट कर कहा, ”पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित सिंह चौहान और चाचा के बेटे निरंजन सिंह का भी कर्ज “जय किसान ऋण माफी योजना” में माफ हुआ, शिवराज जी को जब अपने परिवार की ही कर्ज माफी का पता नहीं है और प्रदेश के किसानों की बात कर रहे है, शिवराज जी अब तो झूठ फैलाना बंद कीजिए।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital