कमल हासन बोले: सच बोलने वालो को जेल में डालोगे तो जेलें कम पड़ जायेंगी

नई दिल्ली। एक कार्टूनिस्ट की गिरफ्तारी से खफा फिल्म अभिनेता कमल हासन ने कहा है कि यदि सच बोलने वालो को जेल ने डालेंगे तो जेलें कम पड़ जायेंगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद अतिवाद से अलग है, अपनी विचारधारा को लेकर मैं दूसरों को उपदेश नहीं देता हूं।
तिरुनवेल्ली के कार्टूनिस्ट पर यह कार्रवाई विवादित कैरिकेचर बनाने को लेकर की गई है, जिसमें उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री, एक जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर पर तंज कसा था। कार्टूनिस्ट ने उसमें उन्हें दो हफ्ते पहले कलेक्ट्रेट के बाहर एक परिवार की मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
तिरुनवेल्ली में एक जिलाधिकारी की शिकायत पर बाला गिरफ्तार किए गए हैं। आरोप है कि जी बाला ने मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी, नेल्लाई के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के खिलाफ कैरिकेचर बनाया था। जिस कैरिकेचर के लिए बाला गिरफ्तार किए गए वह उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया था।
कार्टूनिस्ट पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तिरुनवेल्ली में जिला क्राइम ब्रांच में कलेक्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी।
कैरिकेचर में एक बच्चा जमीन पर लेटा है, जो जल रहा है। सामने सीएम, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर तमाशबीन बने हैं। वे इस दौरान नग्न खड़े हैं और नोटों की गड्डियों से खुद को ढंकते दिख रहे हैं।
कैरिकेचर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव और डीजीपी को इस बाबत सूचना देते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पुलिस के मुताबिक, बाला पर सूचना और प्रौद्योगिकी अधियिनयम की धारा 67 और भारतीय दंड संहिता की धारा 501 के तहत मामला दर्ज किया है।