कन्हैया ने पूछा ‘शिक्षा मंत्री और पीएम की डिग्री सही है या नहीं’

कन्हैया ने पूछा ‘शिक्षा मंत्री और पीएम की डिग्री सही है या नहीं’

Kanhaiya-jamiat

नई दिल्ली । जेएनयू छात्रसंघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार ने एक बार फिर एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी और पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर बड़ा निशाना साधा है । कन्हैया ने बुधवार को कहा कि जब देश के पीएम और केंद्रीय शिक्षा मंत्री की डिग्री पर ‘संशय के बादल’ हैं, ऐसे में बिहार के स्‍टूडेंट्स की डिग्री पर चर्चा करना कहां तक उचित है।

उन्‍होंने कहा कि बिहार का मामला देश में शिक्षा के स्‍तर के बारे में बताता है। कन्‍हैया से बिहार बोर्ड एग्‍जाम में टॉपरों के कथित नकल करने और बाद में हुई कुछ गिरफ्तारियों पर यह बात कही। कन्‍हैया जेल में बंद अपने संगठन एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। बाद में वे एक विरोध मार्च में शामिल हुए।

इस मार्च को गांधी भवन पर रोक लिया गया। वहां जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए कन्‍हैया ने कहा, ‘बिहार में जो हुआ (टॉपर्स घोटाला) वो शर्मनाक है। हालांकि, इस देश में इससे ज्‍यादा शर्मनाक यह है कि लोग पीएम और केंद्रीय शिक्षा मंत्री की डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि पीएम और शिक्षा मंत्री की डिग्री असली हैं कि नहीं। मुझे नहीं पता कि आप (पीएम और शिक्षा मंत्री) ने शिक्षा ग्रहण की है कि नहीं। यह देश की शिक्षा मंत्री की डिग्री के बारे में नहीं है बल्‍क‍ि देश की शिक्षा के बारे में है।’

कन्‍हैया कुमार बिहार टॉपर्स घोटाले के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें चार छात्रों को भी आरोपी बनाया गया है। आर्ट्स की टॉपर रूबी राय को गिरफ्तार भी किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital