कन्हैया की रैली पर हिन्दुत्व समर्थको का हमला, तीन घायल

कन्हैया की रैली पर हिन्दुत्व समर्थको का हमला, तीन घायल

जाधवपुर। जाधवपुर में आयोजित माकपा समर्थकों की रैली पर हिन्दू समर्थक लोगों के हमले में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिंदुत्व समर्थक समूहों से जुड़े कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके वापस जाने की मांग की।

इस दौरान कन्हैया कुमार पर काली स्याही फेंकी गयी, जिसका एआईएसएफ सदस्यों ने विरोध किया और हाथापाई होने लगी जिसमें तीन लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह रैली ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) द्वारा आयोजित की गयी थी। इसमें कन्हैया कुमार भी शामिल हुए थे।

माकपा के वरिष्ठ नेता प्रबीर देव ने मीडिया से कहा, ‘‘अचानक ही कुछ युवक नारेबाजी करने लगे और मांग की कि वह वापस जाएं। उन्होंने हमारे समर्थकों को धक्का दिया। इस पर हमारे समर्थकों ने उन्हें धकेला। पुलिस आयी और स्थिति नियंत्रण में आई।

देव ने कहा कि कन्हैया जहां भी जाते हैं ऐसे तत्व हैं जो उनके कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास करते हैं। राज्य विश्व हिंदू परिषद के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हालांकि हमने कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किया, जहां तक हमें पता है अपने देश को प्यार करने वाले नौजवान जाधवपुर में कन्हैया कुमार की रैली का विरोध करने वहां गए थे।’’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital