कथित गौरक्षकों का टैम्पो पर हमला, चालक को पीट पीट कर किया अधमरा
सुरत । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में कथित गौरक्षकों द्वारा सूरत शहर के पंडेसरा क्षेत्र में रविवार रात को एक टैम्पो पर हमला बोलकर उसके चालक को पीट पीट कर अधमरा कर दिया । यह टैम्पो मवेशियों की खाल और हड्डीयां ले जा था । इस घटना के बाद टेम्पो चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है।
घटना के बाद मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस को छोटा उदेपुर निवासी 62 वर्षीय टेम्पो चालक इलियास शेख ने सूरत म्यूनिसपल कार्पोरेशन के साथ हुए मृत मवेशियों की खाल और हड्डियां ढोने से संबंधित अपने करार का दस्तावेज पेश किया। पुलिस ने इलियास की ओर से पेश किए गए पेपर्स की जांच करने के बाद गोरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गोरक्षकों ने टेम्पो की तलाशी ली और उसमें गाय की खाल और हड्डियां पाए जाने के बाद इलियास की पिटाई शुरू कर दी। गोरक्षकों के दल ने टेम्पो को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी बीच भीड़ में से किसी ने पुलिस को इस घटना के बारे में खबर दे दी। कुछ देर बाद मौका ए वारदात पर पहुंची पंडेसरा पुलिस को इलियास घायल हालत में पड़े हुए मिले। पुलिस ने इलियास को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के दौरान पता चला की उनके दोनों हाथों में फ्रैक्चर है।
इलाज के बाद पुलिस ने इलियास का बयान लिया और उनके उपर हमला करने वाले तथाकथित गोरक्षकों के खिलाफ साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का मामला दर्ज किया। पंडेसरा पुलिस इंस्पेक्टर एन एल देसाई ने अपने बयान में कहा, ‘हमने इस मामले में साम्प्रदायिक हमले का केस दर्ज किया है। हमें हमला करने वालों में शामिल दो लोगों विनोद तिवारी तथा रामधनी सिंह यादव के बारे में पता चला है और हम इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की छानबीन कर रहे हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
इलियास ने पुलिस को बताया कि वे सूरत म्यूनिसपल कार्पोरेशन के साथ हुए करार के तहत खझोड़ स्थित गार्बेज डिस्पोजल प्लांट से अपनी टेम्पो में मृत मवेशियों की खाल और हड्डियां ले जा रहे थे। जब वे अपनी टेम्पो लेकर पंडेसरा के पीयूष पॉइंट इलाके से गुजर रहे थे तभी 10 के करीब युवाओं के एक दल ने खुद को गोरक्षक बताते हुए उनपर हमला कर दिया। उन्होंने इलियास के उपर टेम्पो में बीफ ले जाने का आरोप लगाया और देखते ही देखते वहां भीड़ इकठ्ठी हो गई।