कई राज्यों में राम रहीम समर्थको द्वारा हिंसा, पत्रकारों पर हमले, आगजनी, 28 की मौत

कई राज्यों में राम रहीम समर्थको द्वारा हिंसा, पत्रकारों पर हमले, आगजनी, 28 की मौत

नई दिल्ली। रेप मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा बाबा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम समर्थको ने कई राज्यों में कानून अपने हाथ में लेते हुए हिंसा और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। इतना ही नहीं पत्रकारों पर भी हमले किये जाने की खबर है।

पंचकुला में राम रहीम समर्थको ने जमकर पत्थरबाज़ी की। इस दौरान डेरा समर्थकों ने निजी टीवी चैनल एनडीटीवी के ओबी बैन को आग के हवाले कर दिया है। इसके अलावा टाइम्स नाऊ और आज तक के ओबी बैन को तोड़ा डाला। हिंसा पर उतारू डेरा समर्थको को काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।

पंचकूला में भड़की हिंसा में अब तक 28 लोगों की मौत और 250 लोगों के घायल होने की खबर है। पंचकूला में कर्फ्यू लगा दिया गया है, कोर्ट के आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है। शहर में सेना की 6 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। इस बीच राज्य में बिगड़ते हालात के मद्देनजर मनोहर लाल खट्टर कैबिनेट ने आपात बैठक की है।

डेरा समर्थको ने आम लोगों को भी नहीं बक्शा और चंडीगढ़-शिमला हाई वे पर आम लोगों पर भी हमले किये जाने की खबर है। फ़िलहाल पुलिस ने वहां हाईवे को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा डेरा समर्थको ने पंचकुला में जीवन बीमा बिल्डिंग के पास 100 गाड़ियों को फूंक दिया गया है। वहीँ पंजाब में भी उग्र डेरा समर्थकों ने दो रेलवे स्टेशन में आग लगा दिया है। पंजाब के बरनाला में टेलिफोन एक्सचेंज फूंक दिया गया है।

पंचकुला सहित कई शहरो में स्थति विस्फोटक बनी हुई है। इस बीच डेरा समर्थको को ढूंढ ढूंढ कर पंचकुला से निकाला जा रहा है। सेना और पुलिस के जवानो ने कई स्थानों से डेरा समर्थको से खाली करा लिया है। इस बीच सिरसा, पंचकूला समेत कई इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है।

बड़ी घटनाएं :
गिदड़बाहा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़
संगरूर के गेंदबाद में बिजली घर में आग लगाई
मानसा के बिजली घर और इमकम टैक्स दफ्तर में आग लगाई
मुक्तसर में पेट्रोल पंप में आग लगाई
रामामंडी में टेलीफोन एक्सचेंज आग के हवाले
संगरूर के तहसील दफ्तर में आग लगाई
पंचकुला में जीवन बीमा बिल्डिंग के पास 100 गाड़ियों को आग लगाई

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital