ओवैसी बोले ‘लालू यादव साहब, सांप्रदायिक ताकतों से आप अकेले नहीं लड़ सकते’
नई दिल्ली। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के प्रयासों की सराहना की है। ओवैसी ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मिलकर मज़बूती से लड़ना होगा।
ओवैसी ने कहा, “लालू यादव साहब आप सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ अकेले नहीं लड़ सकते, अगर आपको उनसे लड़ना है तो दृढ़ता से लड़ना होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर सीमांचल को उसका अधिकार दिया जाएगा, बिहार के मुस्लिमों के जीवन में बदलाव लाया जाएगा तो उनकी एआईएमआईएम तैयार है।
इससे पहले मंगलवार को भी असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार द्वारा चीन में बनी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान को आरएसएस का पाखंड बताया था। ओवैसी ने कहा कि आरएसएस इस तरह के शब्दाडंबर का इस्तेमाल लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाने के लिए कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर आरएसएस को अपनी ही कही बात पर यकीन है तो उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बंद करने के लिए कहना चाहिए। आरएसएस के नेताओं का मकसद एक झूठ को गढ़ना है, ताकि लोग राष्ट्रवाद में बह जाएं और उनका ध्यान वास्तविक मुद्दों से हट जाए।
Lalu Yadav sb you can't fight communal forces alone,if you have to fight them then do it strongly: Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/LkgzmgzT0C
— ANI (@ANI) August 9, 2017
उन्होंने कहा, “इंद्रेश कुमार और अन्य आरएसएस नेताओं को प्रधानमंत्री, जोकि खुद भी स्वयंसेवक हैं, के पास जाना चाहिए और कहना चाहिए कि चीन के साथ द्विपक्षीय व्यापार को अविलंब बंद कर दिया जाए।”