ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
हैदराबाद । एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है ।
यह मुकदमा ओवैसी द्वारा एनआईए द्वारा आतंकी संगठन आईएसआईएस के सम्पर्क में होने के आरोप में गिरफ्तार युवको कानूनी सहायता मुहैया कराने वाले बयान पर दर्ज किया गया है ।
एक वकील के करुणा सागर ने बृहस्पतिवार को अदालत में याचिका दाखिल कर ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई थी।
हैदराबाद के एलबी नगर जोन के पुलिस उपायुक्त तफसीर इकबाल ने कहा कि एक निजी शिकायत पर अदालत ने सरूर पुलिस थाने को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था और उसी के अनुरूप धारा 124ए के तहत ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें