ओवैसी का सवाल: अगर कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा तो पीएम मोदी ने ट्रंप को क्यों किया फोन ?

ओवैसी का सवाल: अगर कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा तो पीएम मोदी ने ट्रंप को क्यों किया फोन ?

नई दिल्ली। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन करने पर सवाल उठाया है।

गौरतलब है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत-पाक में पैदा हुए तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फ़ोन करके करीब आधे घंटे तक बातचीत की।

ओवैसी ने कहा कि यदि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है तो प्रधानमंत्री मोदी को ट्रंप से बातचीत करने की क्या जरूरत थी और क्यों वह इस बारे में अमेरिका से शिकायत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम शुरुआत से कह रहे हैं कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है और इस बारे में भारत का रुख काफी पहले से साफ है। बावजूद इसके पीएम मोदी को ट्रंप से बातचीत करने की क्या जरूरत थी और क्यों वह इस बारे में शिकायत कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत में पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा कि ‘कुछ नेताओं की ओर से’ भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बातचीत में क्षेत्रीय मुद्दों समेत व्यापार और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा की गई। बातचीत में पीएम मोदी ने आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवाद की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबी, अशिक्षा और बीमारी से जो कोई भी देश लड़ रहा है, भारत उसके साथ सहयोग के समर्पित है। राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान की आजादी के 100 साल पूरा होने का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि भारत संगठित, सुरक्षित, लोकतांत्रिक और सच्चे मायनों में स्वतंत्र अफगानिस्तान के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी रहेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital