ओवैसी का पीएम मोदी से सवाल: क्या मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी का करेंगे प्रचार ?

ओवैसी का पीएम मोदी से सवाल: क्या मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी का करेंगे प्रचार ?

नई दिल्ली। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि क्या वे भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं आतंक की आरोपी साध्वी प्रज्ञा के लिए चुनाव करेंगे ?

साध्वी को टिकट दिए जाने पर ओवैसी ने कहा कि इससे दुनिया भर में देश का नाम खराब हुआ है। चुनाव जीतने के लिए मोदी को कोई और प्रत्याशी नहीं मिला क्या? जो उन्होंने एक आतंकवाद का आरोप झेल रहे आरोपी को प्रत्याशी बना दिया। मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सिर्फ एक ड्रामा है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम कहते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, लेकिन मालेगांव में विस्फोटक जिस गाड़ी से बंधे थे, वह साध्वी प्रज्ञा सिंह की थी। इस विस्फोट में दस लोग मारे गए थे और एक सौ से अधिक घायल हुए थे। आखिरकार टिकट मिलने से यह साफ होना चाहिए कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर प्रधानमंत्री को क्यों पसंद आईं और उसका प्रधानमंत्री से क्या नाता है।

ओवैसी ने कहा कि अगर हम किसी बम विस्फोट के आरोपी के साथ फोटो भी खिंचवा लेते तो मीडिया दो दिन उसे सिर पर उठाए रखता। साध्वी कहती हैं कि चुनाव धर्मयुद्ध है और अगर यही बात ओवैसी कहता तो मीडिया बवाल मचा देता. बीजेपी हर सवाल को धर्म और आस्था से जोड़ देती है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल लोकसभा सीट पर मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले कल साध्वी प्रज्ञा द्वारा मुंबई हमले में शहीद हुए तत्कालीन एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के बाद वे विपक्ष के निशाने पर आ गयी थीं।

हालाँकि साध्वी प्रज्ञा के बयान के बाद विपक्ष ने बीजेपी को चौतरफा घेरने की कोशिश की जिसके बाद ने बढ़ते दबाव के बीच साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान के लिए माफ़ी मांग ली थी लेकिन इसके बाद भी विपक्ष बीजेपी पर लगातार हमले कर रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital