ऑनलाइन ख़रीदा जा सकेगा गंगाजल, डाक विभाग पहुंचाएगा आपके घर
नई दिल्ली । अब घर बैठे गंगाजल पाने की लोगों की ख्वाहिश जल्द ही साकार हो सकती है। सरकार ई-वाणिज्य मंचों का प्रयोग कर गंगाजल को डाक के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां राजग सरकार की दो साल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा, ‘मुझे अक्सर यह प्रार्थनाएं मिलती रहती हैं कि डाक विभाग के इतने बड़े नेटवर्क के माध्यम से क्या गंगाजल को लोगों के पास तक पहुंचाया जा सकता है। मैंने डाक विभाग को निर्देश दिया है कि लोगों को हरिद्वार और रिषिकेश से शुद्ध गंगाजल पहुंचाने के लिए ई-वाणिज्य मंच का प्रयोग करें।’
Pro-active steps to be taken to address cultural underpinning of people of India,about Gangajal: Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/FgjLphBm7b
— ANI (@ANI) May 30, 2016
डाक विभाग ने प्रसाद को भरोसा दिलाया है कि लोगों की इस सांस्कृतिक जरूरत को पूरा करने के लिए वे इस पर सक्रिय रूप से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि ई-वाणिज्य उत्पादों को लोगों के पास पहुंचाने के चलते उनके कार्यकाल में डाक विभाग की पार्सल से होने वाली कमाई 80 प्रतिशत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अगर एक डाकिया मोबाइल फोन, साड़ियां, गहने और कपड़े पहुंचा सकता है तो गंगाजल क्यों नहीं।