एयर इंडिया ने फिर रदद् किया शिवसेना सांसद का टिकिट
मुंबई। शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ की मुश्किलें अभी ख़त्म नहीं हुईं। एयरलाइंस द्वारा लगायी गयी पाबन्दी का मुद्दा शिवसेना द्वारा संसद में उठाये जाने के बावजूद एयरइंडिया के रुख में अभी कोई बदलाव नही है। अब नए घटनाक्रम में एयर इंडिया द्वारा शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ द्वारा मुंबई से दिल्ली के लिए बुक कराया गया टिकट रदद् कर दिया गया है।
बता दें कि रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया समेत 7 एयरलाइंस कंपनियों ने ऐक्शन लेते हुए उनकी हवाई यात्रा पर बैन लगाया है। 56 वर्षीय गायकवाड़ महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद हैं।
एयरलाइंस द्वारा शिवसेना सांसद पर पाबंदी लगाए जाने का मुद्दा शिवसेना ने संसद में भी उठाया था। वहीँ राज्यसभा में शिवसेना को इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का समर्थन भी मिला ।
Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad booked an Air India ticket from Mumbai to Delhi but Air India cancelled it (file pic) pic.twitter.com/c6ObgNUC20
— ANI (@ANI) March 28, 2017
शिवसेना सांसद अडसुल ने संसद में कहा था कि एयर इंडिया के अधिकारी ने सांसद से बदतमीजी की थी। अडसुल ने कहा कि अधिकारी ने बदतमीजी की थी, लेकिन उसे पीटना भी गलत था। उन्होंने सांसद के खिलाफ एयर इंडिया द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को भी सही बताया, लेकिन कहा कि हवाई सफर पर प्रतिबंध गलत है।