एयरफोर्स के लापता विमान AN-32 में सवार 29 लोगों को मृत माना गया!

नई दिल्ली । वायु सेना के गत 22 जुलाई को लापता हुए मालवाहक विमान ए एन-32 की तलाश अभी भी जोर-शोर से जारी है लेकिन इसमें सवार 29 लोगों को मृत मान लिया गया है।

यह विमान चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर की उड़ान के दौरान लापता हो गया था और पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय से वायु सेना, नौसेना और तटरक्षक बल तथा कई अन्य एजेन्सियां इसकी तलाश में जुटी हुई हैं। एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अभी तक विमान का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण इसमें सवार चालक दल के सदस्यों सहित सभी 29 लोगों को मृत मान लिया गया है।

खबर के अनुसार वायु सेना ने विमान में सवार सभी 29 यात्रियों के परिजनों को पत्र लिखकर कहा है कि इन्हें मृत मान लिया गया है। हालांकि उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया है कि विमान के मलबे को तलाशने के लिए अभियान रोका नहीं गया है और यह अभी भी जारी है।

नौसेना और तटरक्षक बल के जल पोत और वायु सेना के विमान तलाशी अभियान में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परिजनों को जानकारी देना नियमों के तहत एक प्रक्रिया है और इसे विमान के तलाशी अभियान के साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital