एयरपोर्ट पर की थी सभा, अमित शाह और परिकर के खिलाफ शिकायत
पणजी। कानून और नियमो की धज्जियाँ उड़ाकर एयरपोर्ट पर सभा का आयोजन करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी है। गोवा के वकील एरिस रॉड्रिग्स ने इसे लेकर नागरिक उड्डयन सचिव,गोवा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गोवा के डबोलिम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर करीब दो हज़ार कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया था। इस सभा के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर के अलावा श्रीपाद नाइक, स्थानीय पार्टी चीफ निनय तेंदूलकर और मौविन गोदिन्हों भी मौजूद थे।
नियमानुसार सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट जैसी जगह किसी तरह की राजनैतिक गतिविधियों, लोगों को जमा करने और सभा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। बीजेपी की इस सभा को गैरकानूनी सभा और भारतीय दंड संहिता की धारा 141 का उल्लंघन बताया और कहा कि इससे एयरपोर्ट के यात्रियों को भी असुविधा हुई।
इस मामले में कांग्रेस का कहना है “हम बीजेपी द्वारा गोवा एअरपोर्ट पर मीटिंग किए जाने कि कड़ी निंदा करते हैं।” कांग्रेस पार्टी ने कहा कि एयरपोर्ट काम्प्लेक्स पर मीटिंग करके बीजेपी ने सुशासन का अच्छा उदाहरण पेश नहीं किया है। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से इस बात कि जांच करने को कहा है कि आखिर किसने बीजेपी को वहां मीटिंग करने कि इजाजत दी।