एयरपोर्ट की संख्या को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने बोला ‘झूठ’ ?
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में इतिहास और आंकड़ों को लेकर कई बार उँगलियाँ उठ चुकी है। इस बार विवाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा ट्विटर पर देश में एयरपोर्ट की संख्याओं को लेकर गलत आंकड़े देने पर विवाद पैदा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम में सामरिक दृष्टि के महत्वपूर्ण पाक्योंग एयरपोर्ट का उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के ट्विटर हैंडलर से ट्वीट कर कहा गया कि ‘आजादी के बाद 67 सालों में 65 एयरपोर्ट बने जबकि पिछले चार साल में 35 एयरपोर्ट चालू हुए और अब उनकी संख्या 100 पहुंच गई है।’
पीएमओ द्वारा ट्विटर पर दी गयी जानकारी को सच मान लिया जाए तो मोदी सरकार से पहले 67 वर्ष तक सत्ता में रहने वाली पार्टियों के शासनकाल में प्रतिवर्ष एक एयरपोर्ट भी नहीं बनाया गया जबकि मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल में 35 नए एयरपोर्ट शुरू किये गए। यानि प्रतिवर्ष करीब 9 नए एयरपोर्ट बने।
पीएमओ द्वारा ट्विटर पर दिए गए आंकड़े सिरे से गलत साबित हो रहे हैं। सरकारी आंकड़ों को माने तो मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल में सिर्फ 7 एयरपोर्ट ही शुरू हुए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय यानी सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के 2017-18 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) के पास 129 हवाईअड्डे हैं। इनमें से 23 अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं जबकि 78 घरेलू उड़ानों के लिए हैं।
लोकसभा में 19 जुलाई, 2018 और 8 अगस्त, 2018 को दिए गए जवाब के अनुसार 129 हवाईअड्डों में से 101 चालू हालत में हैं जबकि 28 बंद पड़े हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की 2013-14 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार देश में 31 मार्च, 2014 तक के आंकड़ों के मुताबिक एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के पास 125 हवाईअड्डे थे। इनमें से 94 चालू हालत में थे और 31 बंद पड़े थे। चालू हालत वाले एयरपोर्ट में सिविल एनक्लेव भी शामिल हैं।
सरकारी आंकड़ों से साफ़ हो जाता है कि मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल में सात हवाईअड्डे चालू किए गए हैं। इतना ही नहीं सिक्किम के जिस पाक्योंग एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया उसकी मंजूरी भी यूपीए शासनकाल में दी गयी थी।
सिक्किम के पाक्योंग हवाईअड्डे को भी 2008 में ही मंजूरी दी गई थी और 21 जुलाई, 2014 को लोकसभा में सरकार की ओर से दिए गए जवाब के अनुसार 2014 में इस एयरपोर्ट का 83 फीसदी काम पूरा हो गया था।
अब सवाल उठ रहा है कि आखिर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के ट्विटर हैंडलर से एयरपोर्ट की संख्याओं को लेकर भ्रामक आंकड़े ट्वीट क्यों किये गए थे ? क्या यह महज वाह वाही लूटने की कोशिश थी ?
कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के 35 एयरपोर्ट बनवाने के दावे को झूठा करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि बीते चार साल में 35 एयरपोर्ट का दावा पीएम मोदी का नया ‘जुमला’ है।