एनडीए में भगदड़: राजभर के बाद अपनादल ने दिखाई आँखे

एनडीए में भगदड़: राजभर के बाद अपनादल ने दिखाई आँखे

लखनऊ ब्यूरो। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के घटकदलो में उठापटक जारी है। टीडीपी और लोकसमता पार्टी द्वारा एनडीए से किनारा करने के बाद अब अपना दल ने बीजेपी विरोधी सुर मुखर किये हैं।

अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि एनडीए में अपना दल को वह सम्मान नहीं मिल रहा जो उसे मिलना चाहिए। उन्होंने बीजेपी का नाम लेकर कहा कि अभी हाल ही में तीन राज्यों में सत्ता का नुकसान होने के बाद अब उन्हें सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश इकाई में अपना दल के कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है। आज सिद्धार्थ नगर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास है लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को नहीं बुलाया गया। अन्य कार्यक्रमों में भी नहीं बुलाया जाता।

मिर्जापुर के कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए आशीष पटेल ने कहा कि हम अपनी नाराजगी अमित शाह को बता चुके है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में सम्मान चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमें सम्मान मिले और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बने।

उन्होंने कहा कि आश्वासन के बाद भी किसी भी आयोग में अपना दल के नेताओं को जगह नहीं दी गई है। उत्तर प्रदेश में एनडीए की सहयोगी तीनों पर्टियों के नेता हताश हैं। विधायक, सांसद और मंत्री सभी नाराज हैं।

आशीष पटेल ने कि कहां समस्या आ रही है इसको दूर करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को दखल देना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि समस्याएं जल्दी हल हों, नहीं तो एनडीए को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में होगा। यूपी में सीट बटबांरे को लेकर कहा हमारी ताकत बढ़ी है इसलिए सम्मानजनक सीटें चाहिए।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर लोकजनशक्ति पार्टी को बीजेपी ने कैसे तेसे मनाया है। टीडीपी और लोकसमता पार्टी पहले ही एनडीए छोड़ चुके हैं। वहीँ शिवसेना
और ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी लगातार बीजेपी और मोदी सरकार पर हमले कर रही है। ऐसे में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती एनडीए के कुनबे को को संजोकर रखने की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital